बदलेगी भाजपा: अनुशासन, आत्मनिर्भरता और संगठन की मजबूती,MP-MLA के लिए नहीं रुकेंगी बैठकें

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी संगठन की मजबूती और अनुशासन को लेकर नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। पहली बार जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों से सीधे संवाद में उन्होंने साफ कहा कि संगठन के हर स्तर पर समय की पाबंदी और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता दी जाए।

खंडेलवाल ने निर्देश दिए कि बैठकें सांसदों और विधायकों के इंतजार में न रुके। उन्होंने कहा कि बैठकें तय समय पर शुरू और समाप्त होनी चाहिए ताकि कार्यसंस्कृति में अनुशासन की मिसाल कायम हो।

अपने निजी जीवन का जिक्र करते हुए खंडेलवाल ने कहा, मेरे परिवार में सिर्फ मैं ही राजनीति में हूं। कोई भी मेरे नाम या मेरे करीबी के नाम पर भरोसा न करे। मेरी प्राथमिकता सिर्फ पार्टी है और पार्टी की नीतियां ही मेरी नीतियां हैं। उन्होंने संगठन और सत्ता के बीच दूरी खत्म करने की जरूरत पर भी जोर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलों में पार्टी कार्यालय जल्द तैयार करने की बात कही और बताया कि हर कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं जरूर होनी चाहिए, लेकिन इसका स्वरूप जनसाधारण का लगे, न कि लग्जरी जैसा।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने संगठन को और अधिक सक्रिय और समन्वित करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष संगठन की रीढ़ हैं और सभी को पूरी सजगता से काम करना होगा।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कमजोर बूथों को मजबूत करने पर विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि लोकसभा और विधानसभा में मिली बड़ी सफलता का सिलसिला रुकना नहीं चाहिए।

खंडेलवाल का यह संबोधन साफ संकेत देता है कि पार्टी अब और अधिक अनुशासित, आत्मनिर्भर और जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन की ओर बढ़ना चाहती है।

Next Post

हॉट मैदान में गड्ढे में गिरे बाइक सवार, CCTV फुटेज सामने आए

Tue Jul 15 , 2025
शाजापुर। हॉट मैदान क्षेत्र में मंगलवार दोपहर खुले गड्ढे में दो वाहन चालक गिर गए। पहला हादसा 1:30 बजे हुआ, जब इंदौर निवासी बालू पिपलिया बाइक समेत गड्ढे में गिर गए और घायल हो गए। कुछ देर बाद स्कूटी सवार शाहरुख मंसूरी भी गिर पड़े, लेकिन उन्हें चोट नहीं आई। […]

You May Like