सिवनी मालवा: SDM के औचक निरीक्षण में कई स्कूल खाली; शिक्षक नदारद

सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के शासकीय स्कूलों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया जिससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम सरोज परिहार के द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण के दौरान अनेक स्कूल खाली मिले और शिक्षक नदारत मिले। एसडीएम ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा विभाग को निरीक्षण प्रतिवेदन भेजा है। यदि समय समय पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता रहे तो स्कूल में बच्चों के साथ शिक्षक भी मिलते।

आदिवासी अंचल के शासकीय स्कूलों का एसडीएम

एसडीएम सरोज परिहार सुबह 10.47 बजे प्राथमिक शाला नर्री पहुँची जहां स्कूल तो खुला मिला परन्तु शाला में पदस्थ एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। छात्रों ने बताया कि स्कूल हमारे द्वारा खोला जाता है। एसडीएम नर्री ग्राम के माध्यमिक शाला में सुबह 10.50 बजे निरीक्षण करने पहुँची तो वहां भी कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। छात्रों ने बताया कि हमारे स्कूल में तीन शिक्षक है परन्तु वह अभी स्कूल नहीं आये और स्कूल हमारे द्वारा ही खोला जाता है।

इसके बाद एसडीएम प्राथमिक शाला केवलाझिर

सुबह 11.00 बजे पहुंची यहां पर भी कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिले छात्रों के द्वारा स्कूल को खोला गया था।

एसडीएम ने सुबह 11.20 बजे माध्यमिक शाला पीपलगोटा का निरीक्षक किया वहाँ पर प्रधान पाठक अजय उईके अनुपस्थित मिले और वहां पदस्य 02 अतिथि शिक्षक उपस्थित मिले।

एसडीएम ने ग्राम भावन्दा के एकीकृत प्राथमिक शाला सुबह 11.31 बजे निरीक्षक किया वहां भी शिक्षक नहीं मिले। शाला में पदस्य हीरालाल उईके प्राथमिक शिक्षक, घुडनसिंह भुसारे, प्राथमिक शिक्षक, वंसत अखण्डे, प्रियंका उईके, आशाराम मवासे अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहां सिर्फ एक शिक्षक प्रकाश भुसारे उपस्थित मिले। छात्रों ने बताया कि शिक्षक शाला में आने वाद मोवाइल चलाते हैं और हमें मध्यान्ह भोजन दोपहर 2.00 बजे तक मिलता है।

एसडीएम ने ग्राम बारासैल के एकीकृत माध्यमिक शाला का सुबह 11.59 बजे निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान लखनलाल यादव प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। केवल 02 अतिथि शिक्षक उपस्थित मिले।

आदिवासी अंचल के शासकीय स्कूलों का एसडीएम सरोज परिहार ने निरीक्षण कर कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निरीक्षक प्रतिवेदन भेजा।

Next Post

नशे के सौदागरों और साइबर अपराधियों की सूचना दें, पहचान रहेगी गोपनीय

Sun Jul 13 , 2025
रीवा: मऊगंज जिले के ग्राम जड़कुड़ में “आपका आईजी आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें नशे के कारोबार और साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया।नशे के कारोबार […]

You May Like