सतना : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के पतेरी वार्ड क्र. 1 में एक किशोर का शव फंदे पर लटका मिला. इस घटना से आक्रोशित परिजनों नें मृत किशोर की सौतली मां और बहन पर प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा मृत किशोर के पिता, मां और बहन से पूछताछ शुरु कर दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पतेरी वार्ड क्र. 1 के निवासी 17 वर्षीय किशोर प्रशांत सेन का शव फंदे पर लटके होने की घटना शनिवार को सामने आई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मर्चुरी में मृत प्रशांत के ननिहाल पक्ष के परिजन एकत्र हो गए. परिजनों ने प्रशांत की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बतानी शुरु कर दी. परिजनों के अनुसार प्रशांत की सौतेली मां और बहन अक्सर उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करते थे.
जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इतना ही नहीं बल्कि आक्रोशित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और चक्काजाम करने पर अड़ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार परिजनों से चर्चा करते हुए निष्पक्ष जांच कार्रवाईं का आश्वासन दिया जाने लगा. इतना ही नहीं बल्कि थाना प्रभारी द्वारा अस्पताल परिसर में मौजूद मृतक किशोर के पिता को हिरासत में ले लिया गया. इसी कड़ी में थाना प्रभारी ने आक्रोशित परिजनों के सामने ही एक पुलिस टीम को मृतक की सौतेली मां और बहन से पूछताछ करने के लिए रवाना कर दिया
