बैंकों को निष्क्रिय जन धन खातों को बंद करने का निर्देश नहीं दिया: वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसने बैंकों को निष्क्रिय पड़े प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों को बंद करने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर मीडिया में आयी उन खबरों का खंडन किया जिनमें बैंकों को निष्क्रिय पड़े प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों को बंद करने का निर्देश देने की बात कही गयी है। वित्तीय सेवा विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसने बैंकों को इस तरह का निर्देश नहीं दिया है।

वक्तव्य में कहा गया है कि विभाग ने एक जुलाई से पूरे देश में जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना खातों की संख्या बढाने के लिए तीन महीने का अभियान शुरू किया है। बैंक इस अभियान के दौरान सभी देय खातों का दोबारा ‘केवाईसी’ भी करेंगे। वित्तीय सेवा विभाग ने कहा है कि वह निष्क्रिय जन धन खातों की संख्या की निरंतर निगरानी करता है। बैंकों को सलाह दी गई है कि वे खातों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित खाताधारकों से संपर्क करें। वक्तव्य के अनुसार जन धन खातों की कुल संख्या लगातार बढ रही है और निष्क्रिय खातों खातों के बड़े पैमाने पर बंद होने की बात विभाग के संज्ञान में नहीं आई है।

 

 

Next Post

दुनिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला का दुखद निधन, गिनीज बुक मे नाम दर्ज कराने की चल रही थी कार्यवाही

Tue Jul 8 , 2025
सुरेश पाण्‍डेय पन्‍ना। पन्ना टाईगर रिजर्व मे दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला का आज दोपहर हिनौता हांथी कैम्प के निकट निधन हो गया। पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि हिनौता हांथी कैम्प के पास एक नरिया में वत्सला गिर गई थी, […]

You May Like