प्रियंका गांधी, मोहन यादव और कमलनाथ समेत इन नेताओं ने जताया शोक

ग्वालियर। माधवी राजे सिंधिया के निधन पर नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘X’ पर लिखा, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. वह विनम्र और साहसी महिला थीं, उनको हम हमेशा आदर से याद करेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.’

 

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती है. इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.’

 

शिवराज बोले- उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव रहेगी

मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने एक्स कर लिखा- श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मां का जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार के साथ हैं। भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता अत्यंत विनम्र तथा व्यवहार कुशल थीं। आज वह लौकिक जगत से विदा हुई हैं, लेकिन उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव परिजनों के साथ रहेगी। मैं दिवंगत आत्मा के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं।

 

उमा भारती बोलीं- बहुत दुखी हूं

मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स कर लिखा- ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन के समाचार से बहुत दु:खी हुई हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और ज्योतिरादित्य जी व उनके परिवार को शक्ति एवं संबल प्रदान करें। यही ईश्वर से प्रार्थना है।

 

उप मुख्यमंत्री शुक्ल बोले- यह अपूरणीय क्षति है

ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि माधवी राजे जी का निधन सिंधिया घराने की अपूरणीय क्षति है। दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करने अज्ञैर दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि ग्वालियर की सम्माननीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया अब नहीं रहीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया जी और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.”

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ‘X’ के माध्यम से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, ”श्रद्धेय राजमाता माधवी राजे सिंधिया के दुखद स्वर्गवास के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ. उनके हमारे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. वे अति विनम्र व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं. ज्योतरादित्य सिंधिया जी व समस्त परिवार जनों को हमारी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ॐ शान्ति ॐ शांति ॐ शान्ति.”

 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि ‘केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की परम पूज्य माताजी का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’

 

कमलनाथ ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.’

 

विश्वास सारंग, जीतू पटवारी ने जताया शोक

मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा कि ‘वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार जनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुख सूचना प्राप्त हुई. मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में सर्वोच्च स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव क्या बोले?

वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा कि ‘कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.’

Next Post

राजमाता के निधन से शोक में डूबा शिवपुरी का मेला आज शाम 7 बजे तक बंद रहेगा

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। व्यापार मेला व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने बताया कि राजमाता श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया के आकस्मिक निधन से गहन शोक में डूबे शिवपुरी के श्री सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला को आज गुरुवार, 16 […]

You May Like