भोपाल, 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महिला उद्यमी सम्मेलन में भाग लेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह राजधानी भोपाल स्थित बोट क्लब पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर) कैम्पस भौंरी के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
दोपहर को मुख्यमंत्री स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम’ और संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हर घर तिरंगा रैली में शिरकत करेंगे।
दोपहर को मुख्यमंत्री इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में न्यू कांग्नीजेंट डिलेवरी सेंटर का उद्घाटन करने के बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।