आईटीआई के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सतना: मैहर में एक 25 वर्षीय आई टी आई के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उदयपुर निवासी शिवम कोरी के रूप में हुई है। एक महीने पहले छात्र की प्रेमिका ने भी आत्महत्या कर ली थी।प्राप्त जानकार के मुताबिक घटना रविवार की रात की बताई गई। शिवम परिवार के साथ रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार दोपहर 1 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने अंदर झांककर देखा।

शिवम का शव पंखे से लटका हुआ मिला।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।पुलिस के अनुसार, शिवम पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। एक महीने पहले उसकी प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगा था। परिजनों के मुताबिक, शिवम पढ़ाई में होनहार था। उसने हाल ही में 12वीं पास करके मैहर के ITI में प्रवेश लिया था।

Next Post

पुलिस विभाग में फिर 65 कर्मियों के तबादले, अब तक 90 में से 85 हो चुके इधर-उधर

Tue Jul 8 , 2025
इंदौर:शहर में पुलिस महकमे ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 65 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए. इनमें 41 कांस्टेबल तथा 24 एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और अन्य शामिल हैं. यह सभी कर्मचारी लंबे समय से थानों या कार्यालयों में पदस्थ थे और तीन वर्ष से अधिक समय हो […]

You May Like