केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन का लाभ जम्मू कश्मीर को भी : गोयल

श्रीनगर 06 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार रविवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न नीतियों और कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन का लाभ जम्मू कश्मीर को भी पहुंचा है और केंद्र शासित क्षेत्र में कारोबार की रफ्तार तेज हुई है।

श्री गोयल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर रविवार को श्रीनगर में व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने उद्यमियों को ‘व्यापार रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किया।

श्री गोयल ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर आज विकसित भारत की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापारिक नवाचार और सांस्कृतिक समृद्धि इसका प्रमाण हैं।”

उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ‘आत्मनिर्भर भारत’ की रीढ़ है। सरकार उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, एक जिला, एक उत्पाद, सरकारी खरीद पोर्टल जेम, खुले ऑनलाइन व्यापार मंच ओएनडीसी जैसे प्रयासों के माध्यम से न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि स्थानीय उत्पादों की खरीद और प्रचार प्रसार को को बढ़ावा देते हुए व्यापार को सरल, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना रही है।

 

Next Post

सीतारमण ने रियो में रूसी वित्त मंत्री के साथ की बैठक

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील) 06 जुलाई (वार्ता) वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के दौरान रूस के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव से मुलाकात की […]

You May Like