ग्वारीघाट नर्मदा पाइप लाइन में सुधार से चार माह तक रहेगा ट्रैफिक प्रभावित

जबलपुर: ग्वारीघाट नर्मदा जल पाइप लाइन सुधार कार्य के चलते आगामी ’चार माह’ तक यातायात प्रभावित, रहेगा। जिसको लेकर यातायात एडवाईजरी जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा ’ग्वारीघाट नर्मदा जल पाइप लाइन सुधार कार्य के अंतर्गत ’रेत नाका ग्वारीघाट से हाऊबाग सदर रोड, तक निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस कारण आगामी ’चार माह’ तक उक्त मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अतिरिक्त, ’रिज रोड – पेंटीनाका – यूनिवर्सिटी – राँझी मार्ग’ पर सुधार कार्य किया जाना है। बारिश से पूर्व ’गड्ढों का भराव एवं रोड मरम्मत’ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे सडक़ की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Next Post

सेना के बैंड की मधुर धुन और जय बदरी विशाल के उद्घोषों के मध्य खुले बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट

Sun May 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्री बदरीनाथ धाम, 04, मई (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत स्थित भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह छह बजे रवि पुष्य नक्षत्र में वैदिक मंत्रोच्चारण और सेना के बैंड की कर्णप्रिय धुनों के मध्य ग्रीष्मकालीन […]

You May Like