जबलपुर: ग्वारीघाट नर्मदा जल पाइप लाइन सुधार कार्य के चलते आगामी ’चार माह’ तक यातायात प्रभावित, रहेगा। जिसको लेकर यातायात एडवाईजरी जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा ’ग्वारीघाट नर्मदा जल पाइप लाइन सुधार कार्य के अंतर्गत ’रेत नाका ग्वारीघाट से हाऊबाग सदर रोड, तक निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस कारण आगामी ’चार माह’ तक उक्त मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अतिरिक्त, ’रिज रोड – पेंटीनाका – यूनिवर्सिटी – राँझी मार्ग’ पर सुधार कार्य किया जाना है। बारिश से पूर्व ’गड्ढों का भराव एवं रोड मरम्मत’ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे सडक़ की गुणवत्ता में सुधार होगा।