ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से आज बड़ा फेरबदल किया गया। बुद्धप्रिय गौतम, उपयंत्री, क्षेत्राधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 09 को वर्तमान कार्य से मुक्त करते हुये कार्यशाला विभाग में उपयंत्री कार्यशाला का दायित्व आगामी अन्य आदेश होने तक अस्थाई रूप से सौंपा गया है। इसके साथ ही सुश्री छाया यादव, उपयंत्री, पी.आई.यू. को आगामी अन्य आदेश होने तक अस्थायी रूप से वर्तमान कार्य के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 09 का दायित्व सौपां गया है।
इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1 के क्षेत्राधिकारी कार्तिक पटेल के अवकाश पर होने तक क्षेत्राधिकारी का प्रभार विशाल गर्ग को सौंपा गया है।