रद्द हुई ग्वालियर चंबल अंचल के 42 कॉलेजों की मान्यता

ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बिना टीचर और बिल्डिंग के चल रहे ऐसे 42 कॉलेजों की मान्यता अब तक रद्द कर दी है, जो कॉलेज को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किए बिना चला रहे थे. विभाग ने ऐसे कॉलेज की मान्यता रद्द की है, जो एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने 12 और कॉलेजों की सूची जारी की है. इनमें से 11 कॉलेजों में कमियां होने पर उनकी मान्यता सत्र 2025-26 के लिए खत्म कर दी है. केवल जय श्रीकृष्णा कॉलेज महाराजपुर, मुरैना को मान्यता दी गई है. अब तक उच्च शिक्षा विभाग अंचल के 42 कॉलेजों की मान्यता खत्म कर चुका है.

गौरतलब है ग्वालियर चंबल अंचल में जेयू से संबद्ध कॉलेजों के लापता होने की खबर के बाद एक्शन में आई सरकार ने ऐसे कॉलेजों की जांच के लिए साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीपीएस जादौन ने नेतृत्व में एक जांच बिठाई. जांच के लिए गठित 13 समिति ने 3 महीने तक जांच किया. कुल 45 कॉलेज की जांच की गई, जिसमें 19 कॉलेज में गड़बड़ी मिली.

मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी कॉलेजों में अब प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो चुकी है. दो चरण के बाद अब सीएलसी राउंड के तहत ही प्रवेश हो रहे हैं, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभी भी कॉलेजों को मान्यता देने और नहीं देने का काम जारी है.

बताया जाता है कि जांच में ग्वालियर चंबल अंचल की कुल 19 कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई. इनमे से 11 -12 कॉलेज ने खुद सरेंडर किया, बाकी जांच में कमियां पाई गई. ज्यादातर कॉलेज में बिल्डिंग की कमी और स्टाफ का अभाव पाया गया. इसके बाद से उच्च शिक्षा विभाग अब तक 42 कॉलेजों को सम्बंद्धता सूची से बाहर कर चुका हैं.

Next Post

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, खजराना ब्रिज पर पलटी यात्री बस

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 9 लोग घायल, एक की हालत नाजुक इंदौर. एमआईजी और खजराना थाना क्षेत्र के बीच बने ओवरब्रिज पर शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया. बंगाली चौराहा से रोबोट चौराहा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आयशर […]

You May Like