रेलिंग के अभाव और बड़े-बड़े गड्डों के कारण पटियाल पुलिया पर हो सकता है बड़ा हादसा

सिंगोली। पिछले दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रिमझिम और मूसलाधार बारिश बरसात के कारण जहा तहसील मुख्यालय को जोडऩे वाले पटियाल मार्ग पर बनी पुलिया रेलिंग के अभाव ओर बड़े-बड़े गडडो के कारण पूरी तरीके से जर्जर अवस्था में पहुंचकर गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है सैकड़ो गांव को जोडऩे वाली एकमात्र इसी पुलिया से होकर प्रतिदिन छोटे बड़े वाहनो का आवागमन एवं पैदल राहगीर सिंगोली के बाजार में खरीदारी और रोजमर्रा के कार्यों से आते हैं पुलिया पर रेलिंग के अभाव और सडक़ मार्ग के जर्जर होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

जबकी यही मार्ग लगभग एक दर्जन गांवों को सीधे तहसील मुख्यालय सिंगोली को जोड़ता है जिस पर ग्रामीणों सहित करीब 500 विद्यार्थी पढऩे के लिए सिंगोली आते हैं। और इसी मार्ग से होकर स्कूल बसों का भी संचालन होता है जिससे प्रतिदिन गंभीर दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ रहता है

पटियाल से सिंगोली को जोडऩे वाले पुलिया के मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आमजन को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही ब्राह्मणी नदी मैं आने वाली बाढ़ के दौरान अपने साथ मिट्टी रेत पत्थर पेड़ पौधे मृत मवेशियों के अवशेष सहित मानव निर्मित कचरा प्लास्टिक धातु और अन्य सामग्रीयो के बहाकर लाने के कारण पुलिया के मार्ग पर जमा हो जाता है जिससे मार्ग कई घटों के लिए बंद हो जाता है ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उक्त सिंगोली से पटियाल के रास्ते को दुरुस्त नहीं करवाया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Next Post

हिरन नदी : अतिक्रमण पर कार्रवाई क्यों लंबित? प्रशासन की मेहरबानी पर उठे सवाल

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी। शहर की हिरन नदी में वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है। मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 के अनुसार नदी-नालों के किनारे 15 मीटर का क्षेत्र पूरी […]

You May Like