फिल्म किल ने मुझे फिर से अभिनय से प्यार करवा दिया : राघव जुयाल

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल का कहना है कि फिल्म किल ने उन्हें फिर से अभिनय से प्यार करवा दिया।

धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म किल 05 जुलाई 2024 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म किल को प्रदर्शित हुये एक साल हो गये हैं।जब फिल्म किल रिलीज हुयी थी तो स्क्रीन पर एक नया राघव नजर आया था।हंसाने वाला फ्री स्पिरिट बंदा कहीं ग़ायब था और उसकी जगह आया एक चुपचाप, इंटेंस, और रोंगटे खड़े कर देने वाला किरदार।ना कोई मज़ाक, ना कोई स्माइल ,सिर्फ़ थ्रिल और तेवर।

राघव जुयाल ने कहा, फिल्म किल ने मुझे वह मौका दिया जिससे मैं खुद से ही डर गया, लेकिन अच्छे वाले डर से। इस फिल्म ने मुझे फिर से एक्टिंग से प्यार करवा दिया।

फिल्म किल ने राघव को अभिनेता के तौर पर नयी छवि मिली। राघव ने इंडस्ट्री को उन्हें नए नज़रिए से देखने पर मजबूर कर दिया। वह बंदा जो पहलेलोगों को हंसाता था, अब लोगों को डराकर भी तालियाँ बटोर रहा था। किल ने राघव को एक बात तो सीखा दी, अभिनय का असली मज़ा तब है,जब लोग सोच भी नहीं सकते कि तुम अगली बार क्या करोगे!

 

Next Post

फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लगाए, भडक़ा आक्रोश

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मालवीय चौक में फिलिस्तीन समर्थन के बैनर लगाए दिए गए जिसको लेकर आक्रोश भडक़ गया। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बैनर को हटाया। दरअसल मोहर्रम पर्व को […]

You May Like