मोहर्रम पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

भिंड:मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस थाना मौ में शांति समिति का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार अभिषेक कुशवाहा, टीआई रघुवीर सिंह मीणा मौजूद रहे।बैठक में टीआई रघुवीर सिंह मीणा ने पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की बात की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व के दिन ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारों का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

इस दिन शांति व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताजियों की ऊंचाई मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। रास्तों में बिजली के तारों या अन्य बाधाओं का आकलन पहले से कर लिया जाए, ताकि जुलूस के दौरान कोई व्यवधान न हो। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात कही और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने के लिए बोला। इसी क्रम में तहसीलदार अभिषेक कुशवाहा ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड में है। इस मौके पर पार्षद सुल्तान मौर्य, महबूब खान, रामू अग्रवाल, संजीव यादव हरि यादव आदि मौजूद रहे।

Next Post

मुरैना में बस ने राहगीरों को कुचला, 1 की मौत:3 की हालत गंभीर

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: जौरा कस्बे में एक बेकाबू बस ने दो अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक राजवीर […]

You May Like