ग्वालियर में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

*मुख्यमंत्री, सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष ने की आरती*

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय कृष्णाभावनामृत (इस्कॉन) के तत्वावधान में पुरी की तरह शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शनिवार को जीवायएमसी मैदान से श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ निकाली गई। रथ यात्रा निकलने से पहले राष्ट्रसंत मां कनकेश्वरी देवी, दंदरौआ सरकार के महंत रामदास महाराज, खनेता धाम रामभूषण दास महाराज व आयोजन समिति के संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, बलदाऊ जी की रथ में पूजा अर्चना की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भक्तों के साथ रथ को अपने हाथ से खींचा। रथ यात्रा शुरू होने से पहले जीवायएमसी मैदान में सुमधुर कीर्तन व पूजा-अर्चना की गई। रथ यात्रा में भक्तों ने सुर स्वागतम जगन्नाथम और जय जगन्नाथ स्वामी-जय जगन्नाथ शब्दों का उद्घोष किया। हजारों भक्तों ने अपने हाथों से भगवान जगनाथ के रथ को खींचा तो कई लोगों ने रथ को धक्का देकर आगे भी बढ़ाया। समूचा शहर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में रंगा हुआ दिखाई दिया तो युवाओं में भी अच्छा खासा जोश देखने को मिला। भगवान जगनाथ 40 फुट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में सवार थे। जिसे बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रथयात्रा दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, नई सड़क, हनुमान चौराहा होते हुए गोपाल वाटिका पर संपन्न हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद भारत सिंह कुशवाह, इस्कॉन मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेटरी महामन प्रभु सहित अन्य पदाधिकारियों ने भगवान जगन्नाथ की महाआरती करते हुए हजारों भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

विप्र महासभा ने की पुष्पवर्षा, भेंट की स्मृति चिन्ह

शहर की सड़कों पर शनिवार को शाम भव्य स्वरूप में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का विप्र महासभा ने डॉ. दिलीप समाधिया के संयोजन में ऊंटपुल पर पुष्पवर्षा कर भगवान जगन्नाथ की आरती की गई। इस अवसर जिला प्रभारी डॉ. समाधिया ने इस्कॉन के पदाधिकारियों एवं रथयात्रा के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव, एसएस भटनागर, प्रमोद कुमार गुप्ता, विजय पाराशर, रामनिवास शर्मा, धीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

उफ ये रंग-रोगन: साकंडी और निपनिया के स्कूलों में चार लीटर पेंट पोतने में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल। शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता की बात भले ही बार-बार दोहराई जाती हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती है। शहडोल जिले से सामने आए एक मामले ने सरकारी तंत्र में […]

You May Like