पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा सम्पन्न

भुवनेश्वर 05 जुलाई (वार्ता) ओड़िशा के पुरी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा का भव्य समापन हुआ।

इस अवसर पर आध्यात्मिक उत्साह से सराबोर लाखों श्रद्धालु आज भगवान जगन्नाथ की ‘बाहुदा यात्रा’ (वापसी रथ उत्सव) देखने के लिए तीर्थ नगरी पुरी में उमड़ पड़े।

भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के रथों को भक्तों द्वारा खींचा गया, जिससे पूरा भव्य मार्ग ”जय जगन्नाथ” के नारों और झांझ की थाप के बीच गूंज उठा।

तीनों देवता 27 जून को रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथ मंदिर से निकले और अपना जन्मस्थान माने जाने वाले गुंडिचा मंदिर पहुंचे। वे वहां एक सप्ताह तक रहे और जगन्नाथ मंदिर लौट आए।

रथयात्रा में शहर में सुरक्षा के लिए कई स्तर के प्रबंध किए गए थे और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पौराणिक कथाओं के अनुसार तीनों देवता अपने जन्मस्थान श्री गुंडिचा मंदिर में अपने वार्षिक नौ दिवसीय प्रवास को समाप्त करते हैं और अपने भव्य रथों पर सवार होकर श्री जगन्नाथ मंदिर लौटते हैं।

आधार पना (एक विशेष पेय) अनुष्ठान के बाद देवता ”नीलाद्री बिजे’ में जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे जो रथ यात्रा का समापन होगा।

 

Next Post

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत 

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा।मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1 में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की हुई मौत मौके में पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी , 4 ,4 लाख रुपए की गई मुआवजे की घोषणा। Total 0 Shares Facebook 0 […]

You May Like