अस्पताल के अंदर अटेंडर को वार्ड बॉय ने पीटा

रीवा। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात शहर के संजय गांधी अस्पताल में मरीज के अटेंडर के साथ आउटसोर्स के वार्ड बाय और उसके साथियो ने जमकर मारपीट की. बाद में अटेंडर के साथियों ने बार्ड वाय को अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बताया गया कि पहले वॉर्ड बॉय ने अटेंडर को अस्पताल के भीतर पीटा और फिर अटेंडर से जुड़े लोगों ने वॉर्ड बॉय से बदला लिया. जिसके बाद अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे अटेंडर और उसके साथियों ने वार्ड बॉय के अस्पताल से निकलते ही उस पर हमला कर दिया. हालांकि अटेंडर के मरीज का नाम क्या है और किस वार्ड बॉय ने उसके साथ मारपीट की अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन शनिवार शाम पूरी घटना का वीडियो निकलकर सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद अमहिया पुलिस ने पूरे मामले में स्वत संज्ञान लेने की बात कह रही है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल की बिल्डिंग से निकल रहे एक युवक को गेट नंबर 2 के पास मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद हमलावरों के चंगुल से निकले युवक ने गेट से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. इससे पहले भी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा पेशेंट के अटेंडर के साथ कई बार मारपीट की जा चुकी है. आउटसोर्स कर्मचारियों ने एक बार फिर मरीज के अटेंडर को अपना निशाना बनाया और उसके कुछ देर बाद ही खुद ही मारपीट के शिकार हो गए. शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया ने बताया कि आपके माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरे मामले में अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

रीवा-प्रयागराज हाइवे में फिर ट्रक ने कुचला गौवंशो को, पांच की मौत

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा। सडक़ो पर घूम रहे गौवंशो को गौशाला में पहुंचाने के दिये गये निर्देश हवा हवाई है. हाल ही में बैठक के दौरान रीवा कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सडक़ में घूम रहे गौवंशो […]

You May Like