नैनागिरि जैन के चौबीसी जिनालय के ताले काटकर दानपात्र से चोरी

सागर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिरि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने चौबीसी जिनालय में ग्रांडर मशीन से दरवाजे के ताले काटकर गुप्त भंडार सहित कई अन्य ताले काटे गए और दानपात्रों को भी निशाना बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबीसी जिनालय क्रमांक 40 के दानपात्र से लगभग 2 से 3 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली गई, जबकि जिनालय क्रमांक 37 का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया।ग्रांडर की आवाज सुनकर तीर्थ के कर्मचारियों को संदेह हुआ और उन्होंने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए हूटर बजाया तथा पहाड़ की ओर जाकर शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर भाग खड़े हुए। तीर्थ क्षेत्र के मैनेजर, सहायक मैनेजर, चौकीदार एवं अन्य कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए। चोरों की गतिविधियाँ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं। सूचना मिलने पर बक्सवाहा थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ मौके पर पहुँचीं। डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन, बड़ामलहरा एसडीओपी रोहित अलावा सहित अन्य अधिकारी भी वारदात स्थल पर पहुँचे।

ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाये एवं वारदात के अपराधियों की पुख्ता सूचना देने वाले व्यक्ति को ट्रस्ट कमेटी की ओर से 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे तथा उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन का कहना है कि जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। अलग – अलग टीमें गठित करके जांच के निर्देश दिए गए है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Next Post

पिता की डांट के बाद दम्पति ने लगाई फांसी 

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपति ने लोन चुकाने के दबाव में फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्राम मजीरा में हुई है, जो केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत आता है। पुलिस […]

You May Like