अंकारा, 05 जुलाई (वार्ता) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि उनका देश अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच शांति वार्ता की प्रगति पर नजर रख रहा है और एक ऐसे समझौते की उम्मीद कर रहा है जो अज़रबैजान की वैध मांगों को पूरा करेगा।
श्री एर्दोगन ने खानकेंडी में आर्थिक सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “बैठक के दौरान राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि तुर्की और अज़रबैजान की एकजुटता अनुकरणीय है और ऊर्जा तथा परिवहन में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार और रखरखाव करना महत्वपूर्ण है। तुर्की अज़रबैजान और आर्मेनिया के बीच व्यापक शांति वार्ता का बारीकी से निगरानी कर रहा है और एक समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जो अज़रबैजान की वैध मांगों को पूरा करेगा।”
बैठक के दौरान श्री एर्दोगन ने कहा कि वह ईरान और इज़रायल के बीच युद्ध विराम का स्वागत करते हैं और क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करना सभी के हित में है।
गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट आई ने पहले सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट की थी कि अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान और अज़रबैजान के राष्ट्रपति जुलाई में दुबई में शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए मिलने की योजना बना रहे हैं। दोनों देशों के अधिकारियों ने कहा है कि वे लगभग चार दशक जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते के हस्ताक्षर करने पर सहमत हुए हैं।