मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड निर्देशक केन घोष ने बताया है कि बर्फबारी में अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति की शूटिंग करना उनके लिये बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।
ज़ी स्टूडियोज़ और कॉन्टिलो पिक्चर्स द्वारा निर्मित अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’ वर्ष 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद हुए गुप्त ऑपरेशन ‘वज्र शक्ति ’पर आधारित है। केन घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने अहम भूमिका निभायी है,उनके साथ गौतम रोडे और विवेक दहिया भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन केन घोष ने किया है और इसे अभिमन्यु सिंह ने निर्मित किया है।
निर्देशक केन घोष ने फिल्म के निर्माण के दौरान के अनुभव साझा करते हुए कहा, फिल्म का जो ब्रिज सीन है, जो असल में क्लाइमैक्स में आता है, वही हमारा पहला शूट था। हम मनाली पहुंचे और वहां बर्फबारी शुरू हो गई थी। वह सीन सचमुच बर्फ में शूट किया गया। यह सीन फिल्म निर्माण की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रहा।
फिल्म अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति चार जुलाई, 2025 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
