24 घण्टें में तवा बांध में करीब सवा फिट पानी बढ़ा

इटारसी। तवा बांध में लगातार पानी बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में करीब सवा फिट पानी बांध में बढ़ गया है। पचमढ़ी, तवा बांध के कैचमेंट एरिया और बैतूल जिलों में होने वाली वर्षा से तवा बांध का जलस्तर बढ़ रहा है।

नर्मदापुरम जिले की बात करें तो जिले में 1 जून 2025 से आज 01 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 1511.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 01 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 345.6 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 149.0 मिलीमीटर, इटारसी में 114.0 मिलीमीटर, माखननगर में 113.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 116.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 124.2 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 174.4 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 234.6 एवं तहसील डोलरिया में 141.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।

 

Next Post

नपा अध्यक्ष नीतू यादव ने सुनीं समस्याएं,स्वच्छता अभियान में मांगा सहयोग

Wed Jul 2 , 2025
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगरपालिका कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण करने हेतु नगरपालिका टीम को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कई आवेदकों की समस्याएं सुनी। छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल नगरपालिका की टीम भेजकर समाधान कराया। उन्होंने आवेदकों से कहा कि बारिश के दिनों […]

You May Like