इटारसी। तवा बांध में लगातार पानी बढ़ रहा है। पिछले चौबीस घंटे में करीब सवा फिट पानी बांध में बढ़ गया है। पचमढ़ी, तवा बांध के कैचमेंट एरिया और बैतूल जिलों में होने वाली वर्षा से तवा बांध का जलस्तर बढ़ रहा है।
नर्मदापुरम जिले की बात करें तो जिले में 1 जून 2025 से आज 01 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 1511.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 01 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 345.6 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 149.0 मिलीमीटर, इटारसी में 114.0 मिलीमीटर, माखननगर में 113.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 116.0 मिलीमीटर, पिपरिया में 124.2 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 174.4 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 234.6 एवं तहसील डोलरिया में 141.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।
