बिजली बिल अधिक आने पर हुआ विवाद-मारपीट
जबलपुर: खितौला थाना क्षेत्र में बिजली बिल अधिक आने पर रीडर के साथ विवाद करते हुए बेेटे ने जहां थप्पड़ मार दिया तो मां ने दांत से कांट लिया जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सचिन नामदेव निवासी गढिया मोहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम घाटसिंमरिया रीडिंग कार्य के लिये गया था, चौबे तिरगड्डा में कार्य कर रहा था.
उसी समय सत्यम मिश्रा निवासी घाटसिमरिया वाले ने काल कर घर बुलाया तब वे उसके घर गया तो सत्यम् मिश्रा बोला कि तुम्हारे कारण मेरा बिल अधिक आता है, ठीक से रीडिंग नहीं करते हो तब उसने कहा कि रीडिंग सही करता हूँ, तभी उसे थप्पड़ मार दिया। सत्यम की मां प्रभा ने झूमा झपटी कर दाँत से कंधे में काट लिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई।