इटारसी। वन परिक्षेत्र इटारसी अंतर्गत बागदेव सर्किल में अप्रैल माह में हुए चीतल के शिकार के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएफओ मयंक गुर्जर, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र गौर के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर अजय श्रीवास्तव ने टीम के साथ छापामार कार्रवाई कर मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों कीरतपुर निवासी अशोक, लिखीराम और पथरौटा निवासी गोलू को दबिश देकर हिरासत में लिया।
ज्ञात रहे कि मामले में कुल चार आरोपी थे जिसमें से एक अन्य आरोपी विनोद पिता बाबूलाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़ में आए तीनों आरोपियों को पकडऩे के डिप्टी रेंजर अजय श्रीवास्तव अपनी टीम के तीन महीने से मेहनत कर रहे थे।
