फिल्म सांवरिया देखने के बाद शनाया कपूर को लग गया था एक्टिंग का चस्का

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को फिल्म सांवरिया देखने के बाद एक्टिंग का चस्का लग गया था।

शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। हालांकि शनाया को एक्टिंग का चस्का संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरिया’ देखने के बाद से ही लग गया था।

हाल ही में शनाया की मां महीप कपूर ने उन्हें एक सरप्राइज़ वीडियो मैसेज किया। महीप ने शनाया से कहा, जब तूने ‘सावरिया’ देखी थी, जब तूने सोनम को स्क्रीन पर देखा था, मुझे पता चल गया था… तुझे एक्टिंग का चस्का लग गया है! और तबसे तू बस कैमरे के सामने आना चाहती थी। अब मैं दुनिया को दिखाने के लिए तैयार हूं कि मेरी बेबी क्या कमाल करने वाली है। और हां,लोग तुझसे उतना ही प्यार करेंगे, जितना मैं करती हूं।शनाया, तू मेरी ज़िंदगी की सबसे प्यारी चीज़ है। अब तेरे ज़िंदगी का नया चैप्टर शुरू हो रहा है ।और वो भी बॉलीवुड स्टाइल! पहली फिल्म हमेशा थोड़ी एक्स्ट्रा मैजिक, एक्स्ट्रा स्पार्कल और एक्स्ट्रा मिठास लेकर आती है… क्योंकि वो ‘फर्स्ट’ होती है ना!

शनाया ने भी मम्मी के इस दिल से निकले मैसेज का जवाब नम आंखों और पूरे दिल से दिया, हम सबने इस दिन का बहुत इंतज़ार किया है… और मैं जानती हूं कि मेरी जर्नी दूसरों की तुलना में आसान रही है। लेकिन फिर भी यहां तक पहुंचना एक सफर रहा है। आज जो भी है, वो पूरे दिल से एक्सेप्ट किया है और मैं बहुत थैंकफुल हूं।

गौरतलब है कि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और मंसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है।फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को रिलीज होगी।

 

Next Post

फिल्म ‘संत तुकाराम’ का टीज़र रिलीज

Wed Jul 2 , 2025
मुंबई, (वार्ता) कर्सन फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज के बैनर तले बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘संत तुकाराम’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। फिल्म संत तुकाराम 17वीं सदी के प्रसिद्ध मराठी संत-कवि तुकाराम महाराज के जीवन, उनकी आध्यात्मिक साधना और सामाजिक क्रांति को बड़े परदे पर भव्य अंदाज़ में दिखाएगी।इस फिल्म […]

You May Like