
जबलपुर। नांदिया घाट से रेत उत्खनन होने की सूचना पर बरगी पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर चोरी की रेत टेक्टर ट्राली में भरकर परिवहन करने वाले 2 टैक्टर चालक गिरफ्तार किए। कब्जे से 2 टैक्टर ट्राली चोरी की रेत सहित जप्त की गई।
पुलिस ने चालक कृष्ण कुमार पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सगडा, गोविन्द यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सगडा झपनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
