
ग्वालियर। कांग्रेस द्वारा देश पर लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 28 जून को दोपहर 12 बजे जीवाजी विवि स्थित गालव सभागार में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने दी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्वालियर के साथ-साथ मुरैना, भिंड, श्योपुर, ग्वालियर ग्रामीण व दतिया जिले से भी प्रतिभागी व अन्य युवा साथी भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना व आपातकाल के विषय में जागरूक करना है।
