शिवपुरी जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 95 व सहायिका के 611 पदो पर होगी भर्ती

शिवपुरी: महिला एवं बाल विकास विभाग, शिवपुरी के अंतर्गत 9 परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पूर्णतः अस्थाई एवं मानदेय आधारित, मानसेवी रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर भर्ती की जाएगी। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है।जिले में कुल 95 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 611 सहायिका पद रिक्त हैं।

जिसमें परियोजना करेरा में 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 24 सहायिका पद, कोलारस में 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 77 सहायिका पद, खनियाधाना में 9 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 98 सहायिका पद, नरवर में 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 84 सहायिका पद, पिछोर में 12 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 91 सहायिका पद, पोहरी में 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 118 सहायिका पद, बदरवास में 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 56 सहायिका पद, शिवपुरी (ग्रामीण) में 21 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 54 सहायिका पद, तथा शिवपुरी (शहरी) में 1 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 9 सहायिका पद शामिल है।

बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की आंगनवाड़ी केन्द्रवार सूची एवं सम्बंधित पद हेतु आवश्यक आहर्ताओं एवं योग्यताओं की जानकारी सम्बंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय से ली जा सकती है। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन में संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है।

Next Post

नाला मोहल्ला में CMO का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Thu Jun 26 , 2025
इटारसी। नाला मोहल्ला के वार्ड 24,25 और 26 में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने आज निरीक्षण का सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उनको जलभराव की समस्या नागरिकों ने बतायी तो उन्होंने वार्ड के निरीक्षण में पाया कि अनेक लोगों ने अपनी दुकानों के सामने नालियों पर पक्का […]

You May Like