निर्माणाधीन मकान में सजा था जुआ फड़, दस पकड़ाए 

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत मनियारी कला में जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दस जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नगद 6 हजार 400 रूपये जप्त किए गए।

टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि मनियारी कला में अजीत पटैल के निर्माणाधीन मकान में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे रामसजीवन बर्मन, मोनू बर्मन, राजू ठाकुर सभी निवासी ग्राम सरसवां, धीरज बर्मन निवासी मनियारी, ब्रजेश पटैल निवासी ग्राम गुड़गवां को पकड़ा गया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते 3 हजार 300 रूपये जप्त किये गये। इसी प्रकार मनियारी कला में मन्नू प्रधान के निर्माणाधीन मकान में दबिश देते हुये जुआ खेलते प्रहलाद यादव, मनोज सिंह ठाकुर, मक्खन यादव, धर्मेन्द्र यादव चारों निवासी ग्राम मनयारी खुर्द, धर्मेन्द्र अहिरवार निवासी ग्राम सरसवां को पकड़ा गया। जुआरियो के पास, फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 3 हजार 100 रूपये जप्त किये गये।

Next Post

लुटेरों ने ओवरटेक कर रोका, बाइक, मोबाइल लूटा 

Mon Jun 23 , 2025
जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत बरझइया वायपास के आगे लुटेरों ने ओवरटेक कर एक बाइक चालक को रोका और उसकी मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने बताया कि काब्य उर्फ शरांष पटेल 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया कुशनेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट काम करता है। जैसे ही […]

You May Like