सिनसिनाटी, 22 जून (वार्ता) बोरूसिया डॉर्टमुंड फीफा क्लब विश्वकप में रोमांचक मुकाबले में मामेलोडी सनडाउन्स को हराकर ग्रुप ‘एफ’ में शीर्ष पर पहुंच गया है।
टीक्यूएल स्टेडियम में शनिवार रात खेले गये ग्रुप एफ के मुकाबले में डॉर्टमुंड ने मामेलोडी सनडाउन्स पर 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में सनडाउन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11वें मिनट गोल किया। इसके पांच मिनट बाद डॉर्टमंड के फेलिक्स नेमेचा ने सनडाउन्स के गोलकीपर रॉनवेन विलियम्स की गलती का फायदा उठाते हुए गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद डॉर्टमंड की ओर से 34वें मिनट में जूलियन ब्रांट के सटीक क्रॉस से सेरहो गुइरासी ने एक क्लोज-रेंज हेडर लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। जॉब बेलिंगहैम ने हाफटाइम से ठीक पहले अपना पहला गोल किया। 59वें मिनट में खुलिसो मुडाऊ ने गोलकर डॉर्टमंड की बढ़त को 4-1 कर दिया।
थोड़ी देर बाद इकराम रेनर्स के गोल से मामेलोडी सनडाउन्स की मैच में वापसी की उम्मीद जगी। इसके बाद स्थानापन्न लेबो मोथिबा ने एक बेहतरीन गोल करके स्कोर 4-3 कर दिया। सनडाउन्स के लगातार दबाव के बावजूद डॉर्टमंड के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया।