राशिफल-पंचांग : 21 जून 2025

पंचांग 21 जून 2025:-

रा.मि. 31 संवत् 2082 आषाढ़ कृष्ण एकादशी शनिवासरे रात 12/14, अश्विनी नक्षत्रे शाम 5/15, अतिगण्ड योगे शाम 6/37, वव करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार मेष, पर्व- योगिनी एकादशी व्रत, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

————————————————-

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: शनिवार 21 जून 2025
वर्ष क प्रारंभ में नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, वर्ष के मध्य में सामाजिक कार्यो में संलग्नता रहेगी, व्यवसाय में वृद्धि होगी, आर्थिक लाभ होगा, उतावलेपन में लिये गये निर्णय हानिकारक रहेंगे, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें, मित्र के सहयोग से उदासीनता दूर होगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ का योग है, व्यवसाय में वृद्धि होगी, कर्क राशि के व्यक्तियों को नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी, सिंह राशि के व्यक्तियों की सामाजिक कार्यो में संलग्नता रहेगी, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को उतावलेपन पर लिया गया निर्णय हानिकारक रहेगा, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के लिये व्यक्तित्व में विकास होगा, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें.

————————————————-

आज का भविष्य- शनिवार 21 जून 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, चतुर, व्यवहारकुशल, कल्पनाप्रिय, दार्शनिक, हंसमुख, एवं मिलनसार होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, लेखन अध्ययन में रूचि रहेगी, माता पिता का भक्त होगा.

————————————————-

मेष- धार्मिक कार्यो में खर्च की संभावना बनेगी, नए संपर्को का लाभ मिलेगा, आलस्य उदासीनता के कारण कामकाज में अरूचि रहेगी, दैनिक कार्यो पर ध्यान दें.

वृषभ- भाग्योदय के अवसर मिलेंगे, कार्यस्थल पर आपके काम की मिली जुली प्रतिक्रिया रहेगी, पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा, व्यवसाय अच्छा चलेगा.

मिथुन- आप जिन पर भरोसा कर रहे हैं, वे आपका विरोध करेंगे, शुभ समाचार मिलेगा, मनोकामना की पूर्ति होगी, मन में हर्ष रहेगा.

कर्क- अपने काम को वरीयता से निपटाने का प्रयत्न करें, अन्यथा मुश्किल हो सकती है, मानसिक अस्थिता रहेगी, बने बनाये कार्यो में व्यवधान आ सकता है.

सिंह- वैभव के सामान पर बड़े खर्च की संभावना है, साहसिक पराक्रम बढेगा, जकुम्भ जायजाद के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, राजकीय सम्मान मिलेगा.

कन्या- परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मे आसार हैं, विवादास्पद मामले सुलझा सकते हैं, रूके हुये कार्यो में सफलता प्राप्त होगी, राजकीय सम्मान मिलेगा.

तुला- दूसरों के मामले में दखल से बचें, अटके काम पूरा करने में मित्रों की मदद मिलेगी, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, प्रवास का योग है.

वृश्चिक- अधूरी योजना फिर शुरू करने का मन बनेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मनोरंजन, भ्रमण आमोद प्रमोद के अवसर मिलेंगे, उन्नति का योग है.

धनु- मार्गदर्शन से अच्छी सफलता की संभावना है, परिवार आयोजन प्रसन्नता देंगे, जकुम्भ जायजाद संबंधी विवाद हल होंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा.

मकर- आपके सरल व्यवहार का लोग फायदा उठा सकते है, नई योजना बनेगी, नौकर चाकरों का सहयोग रहेगा, नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.

कुम्भ- आपके रूखे व्यवहार से घर में कलह पैदा हो सकती है, नई योजना लाभदायक रहेगी,आकस्मिक लाभ होगा, विशिष्टजनों से मेलजोल बढेगा.

मीन- नए काम की शुरूआत औरकानूनी मसले पर सबकी राय लेकर आगे बढ़े, सफलता मिलेगी, भाग्यवर्धक शुभ समाचार मिलेगा, मनोबल बना रहेगा.

————————————————-

व्यापार भविष्य:

आषाढ़ कृष्ण एकादशी को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से सूत, कपास, गेहॅू, जौ, चना, चांवल, मक्का, सोना, चांदी, के भाव मे तेजी होगी, गुड़ खांड, ज्वार, बाजरा, धनियां, के भाव में मंदी होगी, जूट, पाट, बारदाना पूर्ववत् रहेंगे. भाग्यांक 5601 है.

————————————————-

Next Post

सिकल सेल उन्मूलन: एक दूरदर्शी पहल

Sat Jun 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को सिकल सेल एनीमिया से मुक्त करने का आह्वान केवल एक स्वास्थ्य लक्ष्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक न्याय का उदघोष है. यह विजन, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन […]

You May Like