रूस ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु विकास कार्यक्रम में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की

सेंट पीटर्सबर्ग, 19 जून (वार्ता) रूस इजरायल की सुरक्षा चिंताओं का ध्यान रखते हुए ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु विकास कार्यक्रम मेें सहयोग करने को तैयार है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां प्रमुख वैश्विक समाचार एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

रूसी राष्ट्रपति ने इस बारे में किसी भी प्रकार के ब्यौरे का खुलासा किए बिना पुष्टि की कि रूस ने इजरायल और अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है और अपने ईरानी समकक्षों को इस आशय के प्रस्तावों से अवगत भी कराया है। उन्होंने कहा ‘सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में ईरान के हितों को पूरा करना और साथ ही इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा संबधी चिंताओं का ध्यान रखना संभव है।’

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने ईरान की परमाणु गतिविधियों पर ‘आसपास’ के क्षेत्रों में चल रहे तनावों के लिए ‘संभावित समाधान’ का प्रस्ताव दिया है। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतिम निर्णय संबंधित देशों के राजनीतिक नेतृत्व पर निर्भर करता है। श्री पुतिन ने कहा कि रूस और ईरान के बीच गहरा विश्वास कृषि और चिकित्सा सहित परमाणु प्रौद्योगिकियों के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग की अनुमति देता है।

श्री पुतिन ने ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम में रूस की दीर्घकालिक भागीदारी को भी याद किया जिसमें बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का पूरा होना भी शामिल है। मूल रूप से जर्मन फर्मों द्वारा डिजाइन की गई इस परियोजना को बाद में रूस के राज्य परमाणु निगम, रोसाटॉम ने पूरा किया था।

उन्होंने कहा ‘यह एक चुनौती थी क्योंकि हमें जर्मन डिजाइन को रूसी मानकों के अनुकूल बनाना था। लेकिन हम सफल रहे और संयंत्र सफलतापूर्वक काम कर रहा है।’ उन्होंने पुष्टि की कि रूस ने बुशहर में दो अतिरिक्त रिएक्टर इकाइयों के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें वर्तमान में 200 से अधिक रूसी विशेषज्ञ साइट पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रूस ने वहां जारी निर्माण प्रयासों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ एक समझौता किया है। गौरतलब है कि इजरायल और ईरान के बीच तनाव 13 जून को उस समय और बढ़ गया जब इजरायल ने ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन “राइजिंग लायन” शुरू किया। इसके बाद ईरान ने जवाबी हमले किए हैं। दोनों पक्षों की ओर से लाेगों के हताहत होने की सूचना है क्योंकि युद्ध अभी जारी है।

 

Next Post

आलियाह एलीने, कियाना जोसेफ पर आचार संहिता उल्लंघन पर लगा जुर्माना

Thu Jun 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई, 19 जून (वार्ता) वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर आलियाह एलीने और कियाना जोसेफ पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैंच में अम्पायर के फैसले से असहमति जताने पर जुर्माना लगाया गया है। मैच के दौरान दोनों […]

You May Like