22 जून को स्टार गोल्ड पर होगा फिल्म फतेह का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

मुंबई, 17 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अभिनीत-निर्देशित फिल्म फतेह का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 22 जून को स्टार गोल्ड पर होगा।
फिल्म फतेह की कहानी फतेह सिंह की है, जो एक भूतपूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। जब एक मासूम लड़की को साइबर क्राइम गैंग अगवा कर लेता है, तो वो फिर से अपने जूते पहनता है और निकल पड़ता है एक मिशन पर।
इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीस, शिव ज्योति राजपूत, विजय राज और नसीरउद्दीन साह की अहम भूमिका है। इस फिल्म से सोनू सूद ने निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरूआत की है।
सोनू सूद ने कहा,मैं हमेशा से जानता था कि यदि कभी फिल्म बनाऊंगा, तो पहली फिल्म एक्शन पर ही होगी। फतेह में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन है, लेकिन बहुत देसी अंदाज़ में। हर फाइट के पीछे एक मकसद है ,सिर्फ दिखावे के लिए एक्शन नहीं है।मेरे करियर में बहुत कम रोल ऐसे आए जो फिज़िकल और इमोशनल दोनों लेवल पर मुझे चुनौती दें। फतेह सिंह एक ऐसा ही किरदार है ,जो बुराई से लड़ेगा और अपनों के लिए जान भी देगा। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म स्टार गोल्ड पर 22 जून को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।
शिव ज्योति राजपूत ने कहा, फतेह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, ये एक सच्चाई भी दिखाती है, साइबर क्राइम की, जो आज हर जगह फैल रहा है। मेरा किरदार इसी से जूझता है। गाँव हो या शहर, आज हर कोई डिजिटल दुनिया में है, और वहीं से शुरू होती है असली परेशानी। मैं खुद 22 जून को स्टार गोल्डपर यह फिल्म ज़रूर देखूंगी पॉपकॉर्न के साथ।

Next Post

27 जून को रिलीज होगी वेल डन सीए साहब

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 17 जून (वार्ता) फिल्म वेल डन सीए साहब 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 100 साल की भारतीय सिनेमा की कहानी में पहली बार कोई फिल्म एक सीए की लाइफ पर बनी है!ये सिर्फ एक […]

You May Like