फिल्म ‘सैयारा’ का तीसरा गाना ‘तुम हो तो ‘ रिलीज

मुंबई, 17 जून (वार्ता) यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का तीसरा गाना ‘तुम हो तो ‘ आज रिलीज हो गया है।

टाइटल ट्रैक सैयारा और जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया रोमांटिक गाना बर्बाद के बाद अब फिल्म सैयारा का तीसरा गाना ‘तुम हो तो ‘ रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे इस समय देश के सबसे चर्चित युवा गायक विशाल मिश्रा ने गाया है।

मोहित सूरी ने खुलासा किया कि वह विशाल मिश्रा को 12 साल से जानते हैं और जब उन्होंने सुना कि विशाल ने अपने कॉलेज के ब्रेकअप के समय मोहित के गानों को सुनकर संगीत को करियर बनाने का फैसला किया था, तो वो बेहद भावुक हो गए।

मोहित सूरी ने कहा,विशाल 12 साल पहले मुझसे मिलने आया था। तभी से हमने तय किया था कि एक दिन कुछ खास साथ बनाएंगे। मुझे गर्व है कि ये मौका सैयारा में आया। जब विशाल ने कहा कि मेरे गानों ने उसे म्यूजिक को करियर चुनने की प्रेरणा दी, तो दिल भर आया।

मोहित सूरी ने कहा,”जब आपको पता चलता है कि आपका काम किसी की ज़िंदगी को दिशा दे रहा है, तो वो बेहद खास एहसास होता है। संगीत आत्मा से जुड़ने वाला माध्यम है और मैं सौभाग्यशाली हूँ कि 20 साल के अपने करियर में लोगों के दिलों में जगह बना पाया। विशाल जैसे कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

मोहित सूरी को विशाल की सफलता पर गर्व है। मोहित सूरी ने कहा, वो जब भी मुझसे मिलता था, कुछ स्क्रैच ट्रैक्स लाता था।उनमें जादू था! अब तुम हो तो में उसने वही जादू दिखाया है। मुझे यकीन है कि यह उसका अब तक का सबसे रोमांटिक गाना साबित हो सकता है।

फिल्म सैयारा के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में हैं अनीत पड्डा, जिन्हें सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिली थी।सैयारा का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है । यह फिल्म 18 जुलाई, को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 

Next Post

प्रजापति समाज की आजीविका पर संकट; भूमि से अतिक्रमण हटाकर पुनः सीमांकन की मांग

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुना। कैंट क्षेत्र में वर्षों से परंपरागत रूप से ईंट भट्टा, वर्तन और कवेलु निर्माण जैसे कार्यों में लगे प्रजापति समाज के सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ग्राम मावन करैया, सिंगवासा, अशोकनगर रोड […]

You May Like