कार शोरूम में घुसे चोरों ने श्वान को बेहोश कर उड़ाई नकदी

इंदौर:रात में शहर के दो अलग-अलग इलाकों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पार कर लिए. तिलक नगर क्षेत्र स्थित एक कार शोरूम में चोरों ने सबसे पहले वहां मौजूद जर्मन शेफर्ड श्वान को बेहोश किया और फिर वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना नंदानगर क्षेत्र में हुई, जहां एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाया गया.

पहली घटना तिलक नगर क्षेत्र की स्कीम नंबर 140 में स्थित प्रिंस हुंडई शोरूम की है. शोरूम संचालक रितेश ददलानी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 से 2,30 बजे के बीच तीन नकाबपोश चोर शोरूम के पिछले हिस्से से अंदर घुसे. यहां एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का श्वान चौकीदारी कर रहा था. चोरों ने पहले उसे किसी रासायनिक स्प्रे से बेहोश किया, फिर भीतर दाखिल होकर शोरूम में तोड़फोड़ की और काउंटर में रखे दिनभर के कलेक्शन से करीब 10 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए.

चोरी के समय शोरूम के दो गार्ड मुख्य दरवाजे पर तैनात थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी. सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसी रात दूसरी वारदात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर इलाके में हुई. यहां लाखन अहिरवार के निर्माणाधीन मकान में चोर घुस गए. आहट सुनकर उसकी पत्नी लीला की नींद खुल गई. उसने लाखन को जगाया, लेकिन तब तक चोर एक बैग लेकर भाग चुका था.

Next Post

साहू और सूर्या कृषि केंद्र को अनियमितता पाए जाने पर नोटिस

Tue Jun 17 , 2025
जबलपुर: जिले के कुंडम विकासखंड में संचालित खाद एवं बीज की दुकानों का कृषि अधिकारियों के द्वारा औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर साहू कृषि सेवा केन्द्र एवं सूर्या कृषि केंद्र कुण्डम को नोटिस जारी किए गए एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोष जनक […]

You May Like