कमल हासन से सराहना पाकर अभिषेक बनर्जी हुए भावुक

कमल हासन से सराहना पाकर अभिषेक बनर्जी हुए भावुक

मुंबई, 16 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेताअभिषेक बनर्जी,कमल हासन से सराहना पाकर भावुक हो गए।

अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म स्टाेलेन में शानदार अभिनय के लिए खूब सराहे जा रहे हैं। हाल ही में उन्हें एक ऐसा पल मिला जो उनके करियर के सबसे खास और यादगार पलों में से एक बन गया। चेन्नई में एक खास प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान स्टाेलेन को दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने देखा और पूरी टीम को इतनी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए बधाई दी।

अपने बेहतरीन सिनेमा और शानदार नज़रिए के लिए पहचाने जाने वाले कमल हासन ने न सिर्फ फिल्म की कहानी को सराहा बल्कि अभिषेक बनर्जी के प्रदर्शन की भी दिल खोलकर तारीफ की। स्टाेलेन की टीम, जिसमें अभिषेक भी शामिल थे, ने खुद चेन्नई जाकर यह फिल्म कमल हासन को दिखाई।

इस खास पल को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैंने कमल हासन सर की फिल्में देखकर ही अभिनय करना सीखा है। वो एक जीते-जागते महान कलाकार हैं और हम जैसे कलाकारों के लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। स्टाेलेन के लिए उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। यह पल मेरे दिल में हमेशा के लिए बसा रहेगा।”

स्टाेलेन को दर्शकों और समीक्षकों से लगातार शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और अब कमल हासन की इस मान्यता से फिल्म की सफलता को और मजबूती मिली है।

Next Post

म्यूज़ियम ऑफ सेक्रेड आर्ट में हुई महावतार नरसिंह की स्क्रीनिंग

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेल्जियम, 16 जून (वार्ता) बेल्जियम के डर्ब्यू शहर में बने म्यूज़ियम ऑफ सेक्रेड आर्ट (मोसा) में एक खास आयोजन हुआ, जहाँ ‘महावतार नरसिंह’ की स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर आध्यात्मिकता और सिनेमा का शानदार संगम देखने […]

You May Like