इंदौर:अरविंदो हॉस्पिटल से लवकुश चौराहे तक सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. दोपहिया, चारपहिया वाहन और सिटी बसों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.सोमवार सुबह से ही अरविंदो हॉस्पिटल से लेकर लवकुश चौराहे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. करीब 40 मिनट से अधिक समय तक दोनों ओर का ट्रैफिक पूरी तरह थमा रहा.
जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि वाहन इंदौर टोल टैक्स गेट तक फंसे नजर आए. स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी न होना, जाम की बड़ी वजह बनी. कई वाहन चालक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों की ओर मुड़े, जिससे वहां भी अव्यवस्था की स्थिति बन गई.
गौरतलब है कि यह मार्ग शहर के प्रमुख अस्पताल और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ता है, जहां आए दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. इस कारण यहां ट्रैफिक की नियमित निगरानी की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित ड्यूटी लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके
