प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 82 लाख की ठगी

इंदौर: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी फ्लेट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने गुजरात से गिरफ्तार कर ले आई है. आरोपी ने कई लोगों से करीब 82 लाख रुपए की ठगी कर चुका है, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दस हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी.

प्रकरण में फरियादी चंदन पाटिल निवासी इंदपुरी कॉलोनी, भंवरकुआं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका रूम पार्टनर खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ठेकेदार बताकर फ्लेट बुकिंग के नाम पर राशि निवेश कराने का झांसा दे रहा था. आरोपी ने एक फर्म के जरिए फ्लैट अलॉट कराने की बात कहकर रकम ली और रसीदें भी दीं. आरोपी ने सतपुड़ा परिसर सुपर कॉरिडोर, अरावली परिसर भूरी टेकरी स्थित फ्लैट दिखाकर निवेशकों को योजना का हिस्सा बताया.

शिकायतकर्ता नमन चौधरी, मोहित बाके, सौरभ पाटिल, गिरिश मेड़ा सहित करीब 15 आवेदकों से करीब 82 लाख रुपए की ठगी की थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतीन भाई मानिया उर्फ दीपक तुरकर, उर्फ शैलेश, उर्फ नीरज पटेल, उर्फ एके पटेल, उर्फ संदीप पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी जिला भावनगर गुजरात, वर्तमान में सूरत निवासी के रूप में हुई है.

Next Post

हूटर और इमरजेंसी लाइट लगे वाहनों का चालान

Mon Jun 16 , 2025
इंदौर: यातायात पुलिस ने हूटर और इमरजेंसी लाइट लगे तीन वाहनों पर तीन तीन हजार रुपए का चालाना बनाया. वाहन नम्बर एमपी 09 सी क्यू 9727 में हूटर लगा मिला. जांच के बाद तीन हजार का चालान कर हूटर को मौके पर ही हटवाया. इसी तरह चोइथराम मंडी चौराहा पर […]

You May Like