चोटिल डॉगेट ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से हुए बाहर, एबॉट को बुलाया

सिडनी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट कूल्हे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है और उनकी जगह सीन एबॉट को टीम में बुलाया गया है।

डॉगेट वेस्टइंडीज केे खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब वह चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट आएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम में डॉगेट रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे।

डोगेट की तरह एबॉट भी टेस्ट स्तर पर अनकैप्ड हैं, वे इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम में थे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भी टीम में थे। लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में अभी तक पर्दापण नहीं कर पाये है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 25 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अगले सप्ताह के मध्य में बारबाडोस पहुंचेगी। इसके बाद ग्रेनेडा और जमैका में मैच होंगे। जमैका में होने वाला मैच दिन-रात का होगा।

Next Post

अल्लू अर्जुन को गद्दार अवॉर्ड्स में मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

Mon Jun 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार अल्लू अर्जुन को गद्दार अवॉर्ड्स में फिल्म पुष्पा 2: द रूल के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। अल्लू अर्जुन ने अपनी स्टारडम को पूरी दुनिया में साबित कर […]

You May Like