जबलपुर:लखनऊ से हैदराबाद जा रहे विद्युत केबल वायर से लदे एक ट्रक में आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक परिचालक ने कूदकर जान बचाई। घटना जबलपुर-दमोह सीमा के 27 मील के पास हुई। घटना की सूचना तत्काल पाटन दमकल को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक 16 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 36 जीए 4313 का चालक विद्युत मंडल के केबल वायर लादकर लखनऊ से हैदराबाद जा रहा था। दोपहर डेढ़ बजे ट्रक जैसे ही जबलपुर-दमोह सीमा के 27 मील के समीप पहुंंचा तभी ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भडक़ गई। चालक ने ट्रक को रोकर कूदकर जान बचाई और फायर बिग्रेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही पाटन फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। इस दौरान जबलपुर-तेंदूखेड़ा मार्ग में करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
दमोहनाका में कचरे के ढेर में लगी आग
रविवार दोपहर 1 बजे दमोहनाका मेें कचरे के ढेर में आग लग गई। जिसके बाद घटना की सूचना नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग बुझाई।