
नीमच। रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने पॉइंट्समैन से मारपीट की। प्लेटफॉर्म पर बाइक लेकर पहुंचे युवकों को पॉइंट्समैन प्रकाश चंद कलोसिया ने रोका। इस पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पॉइंट्समैन के सिर से खून निकलता देख तीनों बदमाश फरार हो गए। जीआरपी थाने में पॉइंट्समैन ने शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक एमपी 44 एमसी 1128 और एक काला बैग छोडक़र फरार हो गए। पुलिस इन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बदमाश स्टेशन पर अपनी बाइक छोडक़र फरार हुए हैं।
घटना से रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश है। रेलवे अधिकारी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
