पिता को सुपरहीरो मानती है इशिता गांगुली

पिता को सुपरहीरो मानती है इशिता गांगुली

मुंबई, 14 जून (वार्ता) अभिनेत्री इशिता गांगुली अपने पिता को सुपरहीरो मानती है।

फादर्स डे के खास मौके पर शेमारू उमंग के शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन में चमकीली का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अपने पिता से जुड़ी कुछ भावुक यादें साझा की और अपनी ज़िंदगी में उनके महत्व को बयाँ किया।

इशिता गांगुली ने कहा, मेरे पापा ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। वे बिना कुछ कहे हर दिन मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं। मेरे लिए वे सिर्फ मेरे पापा नहीं, बल्कि मेरे सुपरहीरो हैं। मुझे आज भी याद है, वे हर सुबह मुझे स्कूल छोड़ने जाते थे और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती थी। जो भी चीज मुझे पसंद आती थी, वे बिना माँगे मुझे लेकर देते थे। वे हमेशा मेरी जरूरतें मुझसे पहले समझ जाते हैं। उनकी मौजूदगी ही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है, वे मुझे हर मुश्किल से बचाने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

इशिता ने कहा,एक पिता बिना कहे सब कुछ कर जाते हैं। पापा ने कभी कुछ बदले में नहीं माँगा। उन्होंने सिर्फ मेरी खुशी के लिए अपने कितने ही सपनों को त्याग दिया। चाहे वह देर रात तक जागकर मुझे पढ़ाई में मदद करना हो या फिर मेरी पसंद की कोई चीज़ चुपचाप लाकर देना हो, उनकी हर बात में उनका प्यार और स्नेह झलकता है। मेरे पिता मेरे जीवन का आशीर्वाद हैं, जो मुझे हिम्मत, प्यार और दुनिया का सामना करने का आत्मविश्वास देते हैं। इस साल मैं बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की शूटिंग में व्यस्त रहूँगी, लेकिन फिर भी अपने पापा के लिए समय निकालकर उनके लिए कुछ खास करने की कोशिश करुँगी। ठीक उसी तरह जैसे वे मुझे हर दिन खास महसूस कराते हैं।;

बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन , हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

Next Post

महिला और उसके दो बच्चे फांसी के फंदे पर लटके मिले

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डिंडौरी, 14 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चाें के साथ फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मेहदवानी थाना […]

You May Like