आव्रजन छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी मरीन लाॅस एंंजिलेस पहुंचे

लॉस एंजिलेस, 14 जून (वार्ता) अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स में संघीय भवन की सुरक्षा के लिए लगभग 200 अमेरिकी मरीनों को तैनात किया गया है। शहर में वर्तमान प्रशासन के आव्रजन छापों के विरोध में एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सेना के मेजर जनरल स्‍कॉट शेरमेन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि टास्क फोर्स 51 के कमांडर, जिसमें कैलिफोर्निया आर्मी नेशनल गार्ड के 4,000 से ज्‍यादा सैनिक और करीब 700 मरीन शामिल हैं, मरीन नागरिक अशांति प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मरीन कानून प्रवर्तन गतिविधियाँ में शामिल नहीं होंगे।

इस बीच लॉस एंजिलेस क्षेत्र में ‘विलशायर’ संघीय इमारत के बाहर कुछ मरीन को पहरा देते हुए देखा गया विलशायर बुलेवार्ड पर स्थित इस 17 मंजिला संघीय इमारत में कई संघीय कार्यालय स्थित हैं जिसमें अमेरिकी संघीय जांच ब्‍यूरो (एफबीआई) का क्षेत्रीय कार्यालय भी शामिल है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम और अन्य स्थानीय अधिकारियों की आपत्ति के बावजूद लॉस एंजिलस में 4,000 से अधिक नेशनल गार्ड सदस्यों और लगभग 700 सक्रिय-ड्यूटी मरीन को भेजने का निर्णय लिया है।

अमेरिकी उत्तरी कमान की एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार 2,100 नेशनल गार्ड सैनिकों और 700 मरीन सहित लगभग 2,800 सेवा सदस्यों को ग्रेटर लॉस एंजिलेस क्षेत्र में तैनात किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी मरीन आवश्यक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और अगले 48 घंटों के भीतर नेशनल गार्ड सैनिकों के साथ मिलकर स्थिति से निपटेंगे। ये सभी मरीन कथित तौर पर लॉस एंजिलेस के दक्षिण में स्थित ऑरेंज काउंटी में नौसेना हथियार स्टेशन ‘सील बीच’ में नागरिक अशांति प्रशिक्षण ले रहे थे।

गौरतलब है संघीय आव्रजन प्रवर्तन के खिलाफ सप्ताहभर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

Next Post

देश में कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की मौत, कुल सक्रिय मामले 7400

Sat Jun 14 , 2025
नयी दिल्ली, 14 जून (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 87 हो गयी और 269 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ कुल सक्रिय मामले 7400 हो गये हैं। इससे पहले शुक्रवार […]

You May Like