लंंदन 14 जून (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की कगार पर खड़े प्रोटियाज के सामने आस्ट्रेलिया बगैर संघर्ष करे हार कबूल नहीं करेगा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के तीसरे दिन के अंत में, दक्षिण अफ्रीका ऐतिहासिक जीत से केवल 69 रन दूर है।
स्टेन ने बतौर कमेंटेटर कहा “ यही टेस्ट क्रिकेट है। दक्षिण अफ्रीका अपने ड्रेसिंग रूम में बैठकर सोच रहा होगा कि अगर उन्होंने दिन तीन के पहले सत्र में सुबह-सुबह वे दो विकेट चटकाए होते या इतनी नो-बॉल नहीं फेंकी होती, तो यह मैच पहले ही समाप्त हो गया होता। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के उतार-चढ़ाव का मतलब है कि हम चौथे दिन वापस आ गए हैं। 69 रन आसान लग सकते हैं मगर ऑस्ट्रेलिया बिना संघर्ष के हार नहीं मानेगा। ये 69 रन दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक के सबसे कठिन रन होंगे। यह टेस्ट तीन दिनों में सनसनीखेज रहा है।”
इस बारे में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने दक्षिण अफ़्रीका के बल्लेबाजों, ख़ास तौर पर मार्करम और बावुमा की तारीफ करते हुये कहा “ तीसरे दिन जो हुआ वो शानदार बल्लेबाज़ी थी। मैं हैरान नहीं हूं। मैंने पहले भी कहा था, जब लॉर्ड्स में सूरज चमकता है, तो यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी सतह बन जाती है। यहाँ तक कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हेज़लवुड, स्टार्क ने भी 100 से ज़्यादा गेंदें खेलीं। इस टेस्ट के मैन ऑफ़ द फ़िलहाल एडेन मार्करम हैं और अभी भी मज़बूती से खेल रहे हैं।”
उन्होने कहा“ हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद बावुमा ने शानदार इरादे दिखाए हैं। 140 से ज़्यादा रनों की उनकी साझेदारी निर्णायक रही है। अगर दक्षिण अफ़्रीका को इस लक्ष्य का पीछा करना होता, तो उसे लगभग परफ़ेक्ट होना पड़ता और अब तक, ऐसा ही हुआ है। अब सिर्फ़ 69 रन और बनाने हैं। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की है। 55 से ज़्यादा स्ट्राइक रेट के साथ, मार्करम का तो 70 से भी ज़्यादा। यह पार्क में टहलने जैसा लगता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको चौंका देने का एक तरीका है। मौसम बदल सकता है, लेकिन उन्होंने इसे शानदार तरीके से सेट किया है।”