लंदन, (वार्ता) आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने 6/28 का शानदार प्रदर्शन किया। लॉर्ड्स में टेस्ट कप्तान के तौर पर यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 212 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से उनकी टीम को 74 रन की बढ़त मिल गई।
कमिंस ने 14वीं बार पांच विकेट लिए। इस तरह से वह टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस मामले में बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज शामिल हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपनी गिरफ्त में लिया है, तब रबाडा और लुंगी एनगिडी की अगुआई में दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों ने फिर से मुक़ाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
रबाडा और एनगिडी ने मिलकर छह विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 144/8 रन बना लिए। मिशेल स्टार्क (16) और नाथन लियोन एक रन बना कर क्रीज़ पर थे। 218 रनों की मामूली बढ़त और सिर्फ़ दो विकेट के साथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद करेगी कि तीसरे दिन उनकी पुछल्ले बल्लेबाज़ बढ़त को और बढ़ा सकें, जबकि प्रोटियाज़ की नज़र डब्ल्यूटीसी गदा हासिल करने के लिए एक लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।
सुबह के सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (36) के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई, जिन्होंने कमिंस की गेंद पर छक्का लगाने सहित कई शानदार शाट लगाये। उसके बाद मार्नस लाबुशेन के शानदार डाइविंग कैच ने मैच का रुख बदल दिया। डेविड बेडिंघम (45) ने एक छोर पर डटने का साहस दिखाया लेकिन कमिंस की सटीक गेंदबाजी ने शेष बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। केवल दो अन्य प्रोटियाज दोहरे अंक तक पहुंचे।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में, रबाडा ने फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा (6) और कैमरन ग्रीन (0) को जल्दी-जल्दी आउट किया। मार्को जेनसन ने लाबुशेन (22) को विकेट के पीछे कैच कराया, जबकि एनगिडी ने स्टीव स्मिथ (13) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। ट्रैविस हेड (9) और एलेक्स कैरी (41) ने वापसी की कोशिश की, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के लगातार दबाव में विकेट गिरते रहे। कैरी ने स्टार्क के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड को चलाया।
दक्षिण अफ्रीका लगातार सात टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया 2019 में चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।