एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त

अहमदाबाद, 12 जून (वार्ता) एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गयी।

सूत्रों के अनुसार विमान सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिये प्रस्थान कर रहा था और उसमें कुल 242 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान ने रनवे से जैसे ही उड़ान भरी, वह नीचे आ गया और मेघानीनगर रिहायशी इलाके में एक अस्पताल के पास गिर गया। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों के अनुसार दुर्घटनास्थल से काले धुयें का गुबार उठ रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 में 242 यात्री सवार थे और विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। सूत्रों के अनुसार विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिस के दस्ते घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लग गय़े थे। केन्द्र की ओर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से इस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली है।

इस दुर्घटना में हताहत लोगों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Next Post

शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर विमान हादसे की जानकारी ली

Thu Jun 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 जून (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात कर अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की जानकारी ली है। गृह मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद में एयर इंडिया […]

You May Like