भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने झटके ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट

लॉर्ड्स 11 जून (वार्ता) कगिसो रबाडा और मार्को यानसन (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डबल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया के भोजनकाल तक 67 रन पर चार विकेट झटकर मैच में अपना दबदबा बना लिया है।

आज यहां लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (शून्य) का विकेट 12रन के स्कोर पर गवां दिया। उन्हें कगिसो रबाडा ने बेडिघम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कैमरन ग्रीन (चार) को भी रबाड़ा ने आउट किया। जमने का प्रयास कर रहे मार्नस लाबुशेन (17) को 18वें ओवर में मार्को यानसन ने आउटकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड (11) भी मार्को यानसन का शिकार बने। यानसन के आउट होते भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। दक्षिण अफ्रीका ने भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया के 23.2 ओवर में 67 रन चार विकेट झटकर मैच में अपना दबदबा बना लिया है। स्टीव स्मिथ (नाबाद 26) रन बनाकर क्रीज पर है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा और मार्को यानसन ने दो-दो विकेट लिये।

Next Post

बिहार में जेल के कैदियों को मिलेगा कंप्यूटर का ज्ञान

Wed Jun 11 , 2025
पटना, 11 जून (वार्ता) बिहार में जेलों में बंद कैदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत राज्य के तीन प्रमुख जेलों पटना के बेऊर स्थित आदर्श केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा और बक्सर केंद्रीय कारा में की गयी है। […]

You May Like