मुंबई 11 जून (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद बुधवार से अपनी प्रमुख ऋण दरों में संशोधन करते हुये बाह्य बेंचमार्क ऋण दर और रेपो लिंक्ड ऋण दर में 50 आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की है।
बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ उसने अपने इन दोनों प्रमुख ऋण दरों को हाल ही में रिजर्व बैंक की दरों में कटौती के साथ पूरी तरह से जोड़ दिया है जो नए और मौजूदा खुदरा (गृह, वाहन, व्यक्तिगत, आदि) और एमएसएमई उधारकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।