ग्वालियर: मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संकल्प से सिद्धि अभियान अंतर्गत ग्वालियर महानगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इन कार्यक्रमों को लेकर महानगर के मंडलों में बैठकें आयोजित की गई ।भाजपा की मंडल की महत्वपूर्ण बैठकों में आगामी कार्यक्रमों को लेकर इस अभियान को व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय की है।
भाजपा का लक्ष्य है कि जनता तक सरकार के कार्यों की सीधी जानकारी पहुंचे ।भाजपा ग्वालियर महानगर में आयोजित मंडल बैठकों में मार्गदर्शन पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला महामंत्री अभियान संयोजक विनय जैन, धर्मेंद्र राणा, विनोद शर्मा, विवेक जोशी, धारा सिंह सेंगर, राजू सेंगर, आकाश श्रीवास्तव ने दिया।