मुरैना: पुरानी हाउसिंग कॉलोनी में सरस्वती शिशु मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग इतनी प्रचंड थी कि डीटीआर रखने के लिए लगाए गए लोहे के एंगल भी गलकर तिरछे हो गए और जलता ट्रांसफार्मर आठ फीट ऊपर से जमीन पर आ गिरा। कॉलोनी के लोगों की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची तब ट्रांसफार्मर की आग को बुझाया जा सका।
ट्रांसफार्मर जलने से हाउसिंग कॉलोनी के 60 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद है। बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक अभिषेक चौरसिया का कहना है कि ट्रांसफार्मर कूल होने के बाद उसे हटाया जा सकेगा। एंगल भी नए लगवाने होंगे। बुधवार दोपहर बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकेगी। वार्ड 25 स्थित उत्तमपुरा में बाल्मीक धर्मशाला के पास गोपाल सिंह सब इंसपेक्टर के मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर में सुबह 6 बजे आग लग गई। आग के कारण पूरा ट्रांसफार्मर धूं-धूंकर जल गया। आग की लपटों के कारण एआई गोपाल सिंह के मकान में भी दरार आ गई। इससे एक लाख रुपए से अधिक कीमत का नुकसान हुआ था।