भारतीय फुटबॉल टीम एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग से हारी

कोलून (हांगकांग), (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम मंगलवार को एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग ने इंजरी टाइम में गोलकर हराया।

आज यहां काई टैक स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के कारण मेजबान हांगकांग के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

हॉफ टाइम के बाद कुरुनियन और ब्रैंडन फर्नांडिस की जगह नाओरेम सिंह के साथ सुनील छेत्री को मैदान में उतरे। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई बार गोल करने के मौके आये लेकिन वे गोल करने में विफल रहे।

रेफरी ने हांगकांग को उस समय पेनल्टी दी जब भारतीय टीम के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए। इसका फायदा उठाते हुए स्टीफन ने गोल कर हांगकांग की जीत पक्की कर दी।

Next Post

सच्ची भक्ति अपने अहंकार को त्यागकर ईश्वर के प्रेम पर भरोसा करने में है : तरूण खन्ना

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के ‘वीर हनुमान’ में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे तरुण खन्ना का कहना है कि सच्ची भक्ति बड़े प्रदर्शन में नहीं, बल्कि अपने अहंकार को त्यागकर ईश्वर के प्रेम पर भरोसा करने […]

You May Like